Saturday, 9 February 2019

चिड़िया रानी


चिड़िया रानी शॉपिंग करने
जाने लगीं बजार
लिस्ट सँभाली, पर्स उठाया
हो करके तैयार

छोटे से उनके बटुए में
पैसे थे कुल तीन
चीनी, चावल, घी लाना था
औ’ मुन्ने को बीन

हुईं बहुत हैरान पूछकर
सब चीजों के दाम
इतनी महँगाई आ पहुँची
बोलीं-हाय राम !

बिना रुपए के यहाँ न कोई
सुनता मेरी बात
महँगाई को खूब कोस कर
लौटीं खाली हाथ

-प्रकाश मनु
1950

1 comment:

  1. आप सभी को होली की शुभकामनाएँ !
    समूचा वर्ष हर्ष-उल्लास से बीते और आप उतरोत्तर प्रगति प्राप्त करेंगे। इसी आशा के साथ
    -मनोहर चमोली मनु

    ReplyDelete