Sunday, 26 June 2011

बच्चों से बातचीत





बाल प्रतिबिम्ब पर बच्चों का तथा उन सभी का जिनके अन्दर अभी भी कोई बच्चा छिपा बैठा है, स्वागत है। यदि आपको ये कविताएँ, कहानियाँ अच्छी लगें तो टिप्पणी ज़रूर लिखे। यदि आपने कुछ ऐसा लिखा है जिसे आप चाहते हैं कि और बच्चे भी पढ़ें तो भेजें हम उसे प्रकाशित करके सभी तक पहुँचायेंगे। यहाँ पिछले १०० साल में लिखी गई अच्छी-अच्छी कविताएँ हम आपके पढ़ने के लिए प्रकाशित करेंगे। हमें आपके पत्रों की प्रतीक्षा रहेगी।
वैसे तो आप जानते ही होंगे कि बालप्रतिबिम्ब में कविताएँ कहाँ पर हैं और कहानियाँ कहाँ पर, फिर भी हम बता दें कि ऊपर तीन बटन लगे हुए हैं जिन पर बाल कविताएँ, बाल कहानियाँ और बाल प्रतिबिम्ब लिखा हुआ है। आप अपनी पसंद का जो कुछ पढ़ना चाहते हैं वहाँ पर क्लिक करें और पढ़ें ढेर सारी कविताएँ और कहानियाँ जो आपको पसंद हैं।

आपकी ईप्सा दीदी

1 comment:

  1. आप के ब्लांग में मैं पहली बार आई हूँ ,अच्छा लगा ।मैंने बच्चों के लिये बहुत सी कविताऎँ लिखी हैं ,जरूर भेजना चाहूँगी...धन्यवाद...

    ReplyDelete