कोयल
मीठे-मीठे बोल सुनाती
फिरती डाली-डाली
सब का ही मन मोहित करती
प्यारी कोयल काली ।
बाग-बाग में पेड़-पेड़ पर
मधुर स्वरों में गाती
रूप नहीं, गुण प्यारे सबको,
सबको यह समझाती ।
मीठी-मीठी बातें कहकर
सब कितना सुख पाते
मीठी-मीठी बातें सुनकर
सब अपने हो जाते ।
कहती कोयल प्यारे बच्चो
तुम भी मीठा बोलो
प्यार भरी बातों से तुम भी
सब के प्यारे हो लो
सब का ही मन मोहित करती
प्यारी कोयल काली ।
बाग-बाग में पेड़-पेड़ पर
मधुर स्वरों में गाती
रूप नहीं, गुण प्यारे सबको,
सबको यह समझाती ।
मीठी-मीठी बातें कहकर
सब कितना सुख पाते
मीठी-मीठी बातें सुनकर
सब अपने हो जाते ।
कहती कोयल प्यारे बच्चो
तुम भी मीठा बोलो
प्यार भरी बातों से तुम भी
सब के प्यारे हो लो
-त्रिलोक सिंह ठकुरेला
No comments:
Post a Comment