Wednesday, 10 August 2011

खिचड़ी के यार

-उषा यादव
चिड़िया लेकर आई चावल
और कबूतर दाल
बंदर मामा बैठे-बैठे
बजा रहे थे गाल
चिड़िया और कबूतर बोले
मामा, लाओ घी
खिचड़ी में हिस्सा चाहो तो
ढूँढ़ो कहीं दही
पहले से हमने ला रक्खे
पापड़ और अचार
यही चार तो होते हैं जी
इस खिचड़ी के यार !

No comments:

Post a Comment